गिरडीह, मई 14 -- सरिया। सरिया के मंधनिया गांव के युवकों ने बिजली विभाग के महाप्रबंधक के नाम जेई को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें बताया गया है कि श्रम नियोजन विभाग द्वारा यह तय किया गया है कि सभी निजी संस्थान एवं गैर सरकारी अनुबंध पर लिए जानेवाले कर्मी पर जो सारी अहर्ताएं पूरी करने वाले स्थानीय होंगे उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। लेकिन मंधनिया गांव में बने पावर ग्रिड में सारी शर्तों को पूरा करनेवाले संदीप यादव को बहाल न करके भेदभाव किया जा रहा है। साथ ही दूसरी जगह के लोगों को बहाल किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। अगर जल्द ही इस मामले में न्याय नहीं किया गया तो स्थानीय लोग पावर ग्रिड में तालाबंदी करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में मिलन यादव, योगेंद्र सिंह, संदीप यादव, लुटेश्वर यादव, शंकर सिंह, अनिल यादव, चंदन यादव व सोनू भाटिया शामिल रहे।...