मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 24 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। वीरपुर चौर स्थित भगवान बुद्ध की प्रतिपालक माता एवं प्रथम बौद्ध भिक्षुणी महाप्रजापति गौतमी के महापरिनिर्वाण स्थल का बुधवार को बीडीओ डॉ. भृगुनाथ सिंह और सीओ अंकित कुमार ने निरीक्षण किया। बीडीओ डॉ. भृगुनाथ सिंह ने बताया कि महापरिनिर्वाण स्थल तक सड़क संपर्क नहीं है, जबकि पश्चिम सरैया हॉल्ट रेलवे स्टेशन यहां से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन से महापरिनिर्वाण स्थल तक सड़क का निर्माण कराया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आने-जाने में सहूलियत होगी। बताया कि महाप्रजापति गौतमी के नाम से कुल तीन कट्ठा सरकारी भूमि है, जबकि छह कट्ठा भूमि स्थानीय लोगों द्वारा दान में दी गई है। वर्तमान स्थिति में महापरिनिर्वाण स्थल पर किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। आसपास क...