मोतिहारी, सितम्बर 20 -- मोतिहारी। नगर विकास एवं आवास विभाग ने वार्ड 18 के पार्षद संजय कुमार जयसवाल उर्फ धीरज जयसवाल के द्वारा किये गये शिकायत मामले में जांच के बाद मोतिहारी नगर निगम की महापौर प्रीति कुमारी से स्पष्टीकरण मांगा है। इस संबंध में विभाग के परियोजना पदाधिकारी सह अपर निदेशक ने जारी पत्रांक 2939 में कहा है कि महापौर अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन साक्ष्यों के आधार पर करने में असफल रही हैं। पीठासीन पदाधिकारी के रूप में कर्तव्यों व दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही व अनियमित कार्य को दर्शाता है। पत्र में सात दिन के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। लिखित रूप से कारण बताना सुनिश्चित करने को कहा गया है कि क्यों नहीं बिहार नगरपालिका अधिनियम की सुसंगत धाराओं के आलोक में नियमानुकूल कार्रवाई की जाए। पत्र में मामले की जांच कर रहे डीडीसी के ...