लखनऊ, जुलाई 23 -- महापौर सुषमा खर्कवाल एवं नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बुधवार को जरहारा इंदिरा नगर स्थित राधा उपवन गौशाला एवं नादरगंज, सरोजनी नगर स्थित कान्हा उपवन गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों गौशालाओं में 10,000 से अधिक गौवंशों के रखरखाव, चारा-पानी, चिकित्सा, सफाई तथा सुरक्षा की व्यवस्थाओं को देखा गया। जांच में यह पाया गया कि गौवंश हेतु पर्याप्त मात्रा में हरा चारा, भूसा एवं चूनी-चोकर की उपलब्धता है। स्वच्छ पेयजल, जल निकासी, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, सफाई व्यवस्था, ठोस अपशिष्ट निस्तारण, दवा एवं उपचार की सुविधा, ईयर टैगिंग व टीकाकरण, बीमार गौवंशों हेतु विशेष चिकित्सा व्यवस्था, शेड, तथा मानसून के अनुसार बालू व राख की व्यवस्था जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। निरीक्षण के दौरान यह भी सुनिश्चित किया गया कि छोटे एवं बड़े ...