फिरोजाबाद, अगस्त 5 -- महापौर कामिनी राठौर एवं नगर आयुक्त ऋषिराज ने सोमवार को सीएम ग्रिड योजनातंर्गत स्मार्ट रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने धीमी गति से चल रहे काम को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने रक्षाबंधन से पूर्व नाला निर्माण कार्य को पूरा करने के साथ उन्हें ढकने के निर्देश दिए। इससे पूर्व उन्होंने रसूलपुर में निर्माणाधीन कम्युनिटी हॉल का निरीक्षण किया। सोमवार की दोपहर महापौर एवं नगर आयुक्त ने रसूलपुर में मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत निर्माणाधीन कम्युनिटी सेंटर का निरीक्षण किया जहां कार्यदायी संस्था सीएनडीएस यूनिट आगरा जल निगम द्वारा बाउंड्रीवॉल निर्माण का कार्य कराया जा रहा था। इसके पश्चात उन्होंने सीएम ग्रिड योजना के तहत नालबंद चौराहे से रसूलपुर थाने तक बनाए जाने वाले स्मार्ट रोड का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य काफी धीमी गति म...