मथुरा, फरवरी 24 -- नगर निगम मथुरा-वृंदावन में महापौर विनोद अग्रवाल व पार्षदों के बीच चल रहे विवाद और गतिरोध को दूर करने के लिए रविवार को उप सभापति की पहल पर बुलाई गई बैठक सौर्द्धपूर्ण रही। महौपार, नगर आयुक्त व पार्षदों ने एक स्वर से बीती बातों को होलिका में दहन करने की बात कहते हुए नगर के विकास के हित में आगे बढ़ने पर जोर दिया। इसके साथ ही 15वें वित्त के समस्त प्रस्तावों को महौपार द्वारा स्वीकृत करने की जानकारी नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने पार्षदों को दी। बताते चलें कि एक पार्षद के विरुद्ध थाना गोविंद नगर में तहरीर देने, जलकल विभाग के टेंडरों से लेकर नगर निगम की केबिनेट की वैधता से नगर निगम में शुरु हुई तनातनी 15वें वित्त की धनराशि से होने वाले विकास कार्यों को लेकर और बढ़ गयी थी। हाल, ये था कि महापौर व पार्षदों के बीच आरोप-प्रत्यारोपों का ल...