गाज़ियाबाद, सितम्बर 23 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में मंगलवार को महापौर ने तीन करोड़ 12 लाख के रुपये की लागत से होने वाले कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने मोहन नगर जोन और इंदिरापुरम के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इंदिरापुरम की गौर ग्रीन विस्टा सोसाइटी से जीडीए मार्केट तक 100 मीटर लंबी, 600 मिमी व्यास की आरसीसी की सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा। इसकी लागत 2.95 करोड़ है। दूसरा कार्य लाजपत नगर के ब्लॉक पार्क के चारों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का है, जिसकी लागत 17.40 लाख है। महापौर ने बताया कि इंदिरापुरम हाल ही में नगर निगम को हस्तांतरित हुआ है और क्षेत्र की स्थिति अत्यंत खराब है, इसलिए निगम विशेष ध्यान दे रहा है। उन्होंने बताया कि सड़कों के निर्माण से पूर्व सीवर लाइन का कार्य आवश्यक था ताकि बाद में सड़कें...