रुडकी, जून 20 -- नगर निगम के वार्ड नंबर तीन में भी विकास कार्य शुरू हो गया है। इस वार्ड में श्रीराम द्वार बनाया जा रहा है। शुक्रवार को महापौर अनीता देवी अग्रवाल ने इसका शुभारंभ किया। महापौर अनीता देवी अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का प्रमुखता से समाधान किया जा रहा है। वार्ड की पार्षद देवकी जोशी ने कहा कि सोलानीपुरम में श्रीराम द्वार बनाने की क्षेत्रवासियों की पुरानी मांग थी, जो अब इस कार्यकाल में पूरी होने जा रही है। यह भव्य द्वार सोलानीपुरम की पहचान बनेगा। मौके पर पार्षद प्रतिनिधि रमेश चंद्र जोशी, पार्षद राजश गोयल, सोलानीपुरम वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष योगेश गोयल, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. भीष्म कुमार, अनिल महेश्वरी, नारायण दत्त जोशी, बृजपाल सिंह, अतुल कपूर, दिलीप प्रधान, मुकुल तालियांन, सुमन राघव, संजीव सैनी, पवन जुनेजा, आरआर किशोर, मु...