कानपुर, नवम्बर 6 -- बाद में उठाई छेनी हथौड़ी, तोड़कर परखने लगीं सड़क की गुणवत्ता संगीत टॉकीज से चंद्रिका देवी मंदिर के बीच किया गया था पैचवर्क कानपुर, मुख्य संवाददाता। महापौर प्रमिला पांडेय गुरुवार को तब भड़क गईं जब उन्हें कालपी रोड पर कुछ लोगों ने घेर लिया और कहा कि सड़क का नया पैचवर्क दो दिन में ही उखड़ गया। संगीत टाकीज से चंद्रिका देवी मंदिर के बीच गाड़ी से उतरीं महापौर ने जब चप्पल से सड़क रगड़ी तो और उखड़ने लगी। बजरी भी वहां फैली हुई थी। बाद में उन्होंने छेनी हथौड़ी लेकर भी सड़क के पैचवर्क की गुणवत्ता परखी। एक ही हथौड़ी में सड़क में छेद हो गया। महापौर ने मौके पर ही पूछा कि यह सड़क किसने बनाई है तो पता चला पीडब्ल्यूडी ने बनाई है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को वहीं से फोन लगाया और कहा कि सरकार की छवि धूमिल कर रहे हो। खराब निर्माण ...