प्रयागराज, नवम्बर 8 -- श्री सत्य साईं सेवा समिति की ओर से शनिवार को अशोक नगर स्थित साईं कृपा मंदिर में भजन संध्या आयोजित की गई। इस अवसर पर भक्तों ने श्रद्धा भाव से सामूहिक रूप से भजन की प्रस्तुति की और विधिविधान से पूजन-अर्चन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी ने श्री सत्य साईं के जन्म शताब्दी समारोह के तहत अशोक नगर स्थित साईं कृपा मंदिर जाने वाली सड़क का नाम श्री सत्य साईं मार्ग का लोकार्पण किया। सड़क के नामकरण की मंजूरी नगर निगम की ओर से 12 सितंबर को दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...