अयोध्या, फरवरी 16 -- अयोध्या। रामनगरी में आ रहे लाखों श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था करने के लिए महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने वृहद भंडारा आयोजित किया। तिवारी मंदिर के सामने आयोजित भंडारे में बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सुबह लगभग 10 बजे शुरू हुआ भंडारा देर शाम तक जारी रहा। भंडारे में श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद के साथ ही जय श्रीराम के नारे लगाकर अपनी श्रद्धा निवेदित की। भक्तों का समूह भोजन प्रसाद पाकर गदगद दिखा। कतार में खड़े होकर प्रसाद ग्रहण किया। यहां पेयजल की भी व्यवस्था की गई थी। भंडारे के उद्घाटन पर महापौर ने कहा कि रामनगरी आ रहे श्रद्धालु जिस भाव से ईश्वर की आराधना करते हैं। उनकी भगवान राम के प्रति आस्था को देखते हुए अयोध्या वासियों का भी कर्तव्य है कि उन्हें किसी प्रकार से असुविधा न होने दें। इसी...