गाज़ियाबाद, दिसम्बर 1 -- गाजियाबाद। महापौर सुनीता दयाल ने सोमवार को निगम अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मालिक,अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार,उद्यान प्रभारी डॉ अनुज सिंह,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश कुमार मौजूद रहे। बैठक में महापौर ने शहर में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। साथ ही शहर के चार चौराहों के सौंदर्यीकरण पर अधिकारियों से चर्चा की। महापौर ने बताया कि कई गेट के निर्माण का कार्य भी शुरू कराना है। इसमें सबसे अधिक महत्वपूर्ण गेट एलिवेटेड रोड पर बनाया जाएगा। एक गेट शहर में ऐसा होगा जो बाहर से आने वाले लोगों को श्री राम मंदिर के निर्माण की याद दिलाएगा। वह गेट एलिवेटेड रोड पर बनेगा। एलिवेटेड रोड का नाम निगम के सदन से पहले ही श्रीराम सेतु किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...