कटिहार, अगस्त 17 -- कटिहार, वरीय संवाददाता नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 01, 06, 12, 41, 45 में आयोजित श्री जन्माष्टमी मेला का निरीक्षण महापौर उषा देवी अग्रवाल के द्वारा किया गया। इस क्रम में विभिन्न मंदिरों में जाकर दर्शन किए एवं पूजा-अर्चना कर नगरवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं महापौर उषा देवी अग्रवाल ने वार्ड 44 में चल रहे विकास कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित समस्याओं की जानकारी ली। मौके पर महापौर ने बताया कि हमारा संकल्प है कि प्रत्येक वार्ड का समग्र विकास हो और समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर स्थानीय निगम पार्षद प्रतिनिधि चंद्रशेखर यादव, सनोज राम, विनोद साह, नगर निगम के पदाधिकारी अमर झा, कैलाश चौधरी, राजीव कुमार, निक्की कुमार झा, एवं अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस...