कटिहार, सितम्बर 22 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा को लेकर मेयर उषा देवी अग्रवाल के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने शहर के प्रमुख पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में महापौर ने शहर के विभिन्न स्थानों पर बन रहे पूजा पंडाल में जाकर क्लब के सदस्यों से मिलकर समस्याओं से अवगत हुई। उन्होंने कहा कि पंडाल निर्माण में साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था सहित अन्य किसी तरह की परेशानी होने पर निगम से बात कर सहयोग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है। इसके लिए पूजा पंडाल में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भी पूजा समिति के सदस्य जागरूक करें। इस मौके पर उप महापौर मंजूर खान, उपनगर आयुक्त सहित नगर निगम के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...