प्रयागराज, अप्रैल 21 -- प्रयागराज। महापौर गणेश केसरवानी ने सोमवार को नगर निगम कार्यालय में सात मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंपकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी पूरे मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने दिवंगत कर्मचारियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए प्रसन्नता भी है और दुःख भी है कि इनके अभिभावकों की आसमयिक मृत्यु हुई है, जिसकी कमी पूरी नहीं की जा सकती। प्रदेश सरकार मृतक आश्रितों के प्रति बेहद संवेदनशील है। इसीलिए उन्हें शीघ्र अतिशीघ्र नियुक्ति पत्र देने का कार्य किया जा रहा है। नियुक्ति पत्र पाने वालों में दो बेलदार, तीन सफाई कर्मचारी, एक सहायक अध्यापिका और एक सफाई नायक पद के कर्मचारी हैं। अजय कुमार, सुशीला देवी, पूनम, रूपा गौड़, दीपक...