प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- प्रयागराज। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने रविवार को मुंडेरा और 51 नंबर वार्ड के विष्णापुरी में दो बड़े नलकूप का लोकार्पण किया। दोनों लोकार्पण समारोह में महापौर ने कहा कि पिछले कुछ साल से दोनों वार्ड में पानी की समस्या थी। अगले साल गर्मी में क्षेत्र को पेयजल संकट से निजात मिलेगी। क्षेत्र के लोग अरसे से दोनों वार्ड के लोग नए नलकूप की मांग कर रहे थे। लोकार्पण समारोह में पार्षद दीपिका सिंह पटेल, कामिनी कुशवाहा, मुकेश लारा, दिग्विजय सिंह, संजय कुशवाहा, राजू पाठक, गिरिजेश मिश्रा, अमर सिंह, अनिल कुशवाहा, अरुण चौहान, मनीष और आशीष केसरवानी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...