शाहजहांपुर, जनवरी 28 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। महानगर में कई वर्षों से बहादुरगंज में लगती चली आ रही बुधबाजार को नगर निगम प्रशासन ने बहादुरगंज मुख्य बाजार से हटवाकर बहादुरपुरा चमकनी पुराने प्लेटफार्म पर सब्जी बाजार में कर दिया है। इसको लेकर मंगलवार को महापौर अर्चना वर्मा द्वारा बुद्धबाज़ार के नवीन स्थल रेलवे लाइन के पास स्थित मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में मौके पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को महापौर ने निर्देशित किया कि वे मैदान में मिट्टी डालकर व पानी का छिड़काव कर मैदान को समतल कर दें। जिससे बाज़ार लगाने वाले लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि वे मैदान पर दो सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराएं। महापौर ने बाज़ारवासियों को आश्वस्त किया कि सर्वप्रथम नगर क्षेत्र के जो पुराने स्थल प...