सहारनपुर, जून 6 -- सहारनपुर महापौर डॉ.अजय कुमार ने लोगों से पौधारोपण को अपना संस्कार बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। महापौर रायवाला स्थित पद्मश्री कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर उद्यान में पौधारोपण के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। महापौर व अपर नगरायुक्त मृत्युंजय ने नीम व लीची आदि फलदार पौधों का भी रोपण किया। उन्होंने नीम का एक पौधा 'मॉं के नाम भी लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...