प्रयागराज, दिसम्बर 18 -- प्रयागराज। प्रयागराज नगर निगम स्मार्ट सिटी योजना के तहत आईटी इनोवेशन हब और लाइब्रेरी के चल रहे निर्माण कार्यों का महापौर गणेश केसरवानी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सफाई के साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यहां पर बेहतरीन सुविधाओं को देने के लिए कहा। इस दौरान प्रयागराज स्मार्ट सिटी के अधिकारी मणि शंकर त्रिपाठी व नीरज गुप्ता ने परियोजना से जुड़ी जानकारी महापौर को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...