गाज़ियाबाद, अगस्त 29 -- गाजियाबाद। निगम मुख्यालय में बढ़े हाउस टैक्स के मामले पर धरना देने वाले भाजपा पार्षदों की महापौर ने भाजपा महानगर अध्यक्ष से शिकायत की है। उन पर कार्रवाई करने के लिए कहा है। महापौर सुनीता दयाल ने महानगर अध्यक्ष मंयक गोयल को पत्र लिखकर कहा कि 30 जून की बोर्ड बैठक में बढ़े हुए संपत्ति कर का प्रस्ताव निरस्त हो गया था। साथ ही निर्णय लिया गया कि किसी भी करदाता को नोटिस न भेजा जाए और दो माह में सभी संपत्तियों का सर्वे पूरा कर लिया जाए। इसके बाद चार जुलाई को पार्षद नीरज गोयल, गौरव सोलंकी, हिमांशु शर्मा, पूर्व पार्षद मनोज गोयल आदि कुछ पार्षदों ने बैठक कर दस दिन में बोर्ड की मिनिट्स की कॉपी उपलब्ध कराने की मांग की। इसके लिए उनकी तरफ से नगर आयुक्त को पत्र भेजा गया। इसके बाद यह पार्षद अन्य पार्षदों के साथ निगम मुख्यालय में तीन...