गाज़ियाबाद, दिसम्बर 2 -- गाजियाबाद। महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मालिक ने मंगलवार को निगम मुख्यालय में नई लिफ्ट का लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि निगम में आने लोगों को पंचम तल तक आना-जाना पड़ता है। इनमें कुछ बुजुर्ग और महिलाएं भी होती हैं। इन लोगों को सीढ़ियां चढ़ने में परेशानी होती है। उनकी सुविधा के लिए नई लिफ्ट लगवाई है। इस दौरान अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार,नजारत प्रभारी विमल सिंह और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...