लखनऊ, मई 6 -- महापौर सुषमा खर्कवाल ने बारिश से पहले शहर के सभी नाले साफ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विकास की योजनाओं और आगामी मानसून सीजन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को अफसरों के साथ अपने कैंप कार्यालय में बैठक की। महापौर ने विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों से उनके विभागीय कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने विशेष रूप से आगामी मानसून सत्र को ध्यान में रखते हुए ड्रेनेज सिस्टम, जल भराव वाले क्षेत्रों की पहचान और उनकी समय पर सफाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया। महापौर ने कहा कि मानसून से पहले सभी नालों की पूरी तरह से सफाई की जाए, जिससे कि शहर में जल भराव की समस्या उत्पन्न न हो। ---- फील्ड निरीक्षण और त्वरित कार्रवाई के निर्देश मेयर ने कहा कि शहरवासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर विभाग को ...