प्रयागराज, सितम्बर 10 -- न्यूनतम मजदूरी व अन्य मांगों को लेकर आउटसोर्स सफाईकर्मी गुरुवार को भी धरना-प्रदर्शन जारी रखेंगे। एक्टू से संबद्ध सफाई मजदूर एकता मंच के सदस्य बुधवार दोपहर नगर निगम के तुलसी पार्क में धरना-प्रदर्शन करने के बाद महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन देने उनके कार्यालय गए। महापौर मजदूरों से ज्ञापन लेने कार्यालय के बाहर नहीं आए। इससे नाराज सफाई मजदूरों ने मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया। एकता मंच से जुड़े सफाई मजदूर न्यूनतम 20 हजार मासिक पगार समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर तुलसी पार्क में धरना-प्रदर्शन करने पहुंचे थे। सफाई मजदूरों की सभा में वक्ताओं ने आउटसोर्स सफाई मजदूर और चालकों की नौकरी स्थायी करने और पगार हर महीने के प्रथम सप्ताह में देने की मांग की। मंच के सचिव स...