लखनऊ, अगस्त 2 -- महापौर सुषमा खर्कवाल ने नगर आयुक्त के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने नगर आयुक्त गौरव कुमार को तीखा पत्र भेज कर कहा है कि महत्वपूर्ण और गरिमामय कार्यक्रमों में न तो उन्हें आमंत्रित किया गया, न ही उनके कार्यालय को कोई सूचना दी गई। महापौर ने इस लापरवाही को अनुशासनहीनता और संस्थागत अपमान बताया है। साथ ही तीन नवनियुक्त पीसीएस अफसरों को काम आवंटन में भी अनदेखी का आरोप लगाया है। महापौर ने इसके लिए नगर आयुक्त गौरव कुमार तथा अधिष्ठान की अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह को जिम्मेदार ठहराया है। इस मामले में उन्होंने नगर आयुक्त से स्पष्टीकरण मांगा है। महापौर ने इसे अनुशासनहीनता बताया है। पत्र में महापौर ने इस बात पर दुख और क्षोभ प्रकट किया है कि एक अगस्त को सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मृतक कर्मियों के परिजनों को नियुक्ति पत्र...