भागलपुर, अक्टूबर 27 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। छठ पूजा की तैयारियों को लेकर महापौर डॉ. वसुंधरा लाल ने रविवार को उप महापौर सलाहउद्दीन अहसन और नगर निगम की टीम के साथ कई घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य नगर निगम द्वारा सभी घाटों पर की गई तैयारियों का जमीनी जायजा लेना था। महापौर और उनकी टीम ने बूढ़ानाथ घाट, मुसहरी घाट, बरारी घाट, लंच घाट सहित अन्य महत्वपूर्ण घाटों का दौरा किया और सफाई व्यवस्था, समतलीकरण, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग और व्रतियों की सुरक्षा व सुविधा से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। महापौर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया। घाटों और संपर्क मार्गों पर युद्धस्तर पर चलाए जा रहे सफाई अभियान का निरीक्षण किया गया। इस दौरान निगमकर्मियों को निर्देश दिया गया कि दलदल वाले स्थानों को पूरी ...