गोरखपुर, मई 27 -- बोले महापौर डॉ मंगलेश दो साल में विकास की नई इबारत लिखी गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में दर्शन कर प्रार्थना की। अपने कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों को साझा करते हुए इसे गोरखपुर के सर्वांगीण विकास, पारदर्शी प्रशासन और जनता के विश्वास की जीत बताया। महापौर ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि उनका दो साल का कार्यकाल केवल समय की गणना नहीं, बल्कि गोरखपुर के समर्पित सेवा, नवाचार और जनविश्वास से जुड़े ऐतिहासिक विकास की दास्तान है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास केवल योजनाओं की संख्या बढ़ाना नहीं, बल्कि गोरखपुरवासियों के जीवन में सार्थक बदलाव लाना है। जनता का विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी प्रे...