लखनऊ, सितम्बर 12 -- हिन्दुस्तार असर लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नगर निगम प्रशासन पर अब हिसाब-किताब साफ करने का दबाव बढ़ गया है। महापौर ने निगम अधिकारियों से पिछले तीन वित्तीय वर्षों में केंद्र और राज्य सरकार से प्राप्त अवस्थापना विकास निधि तथा 15वें वित्त आयोग से जारी की गई धनराशि का पूरा ब्योरा मांगा है। अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह ने मुख्य अभियंता को पत्र भेजकर स्पष्ट किया कि निगम को मिले फंड का उपयोग कहां-कहां हुआ, इसका विवरण तैयार कर तत्काल उपलब्ध कराया जाए। सवालों में एयर क्वालिटी और सड़क मरम्मत का बजट केंद्र और राज्य सरकार ने निगम को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, एयर क्वालिटी सुधार और सड़क मरम्मत जैसे मदों में करोड़ों की रकम दी थी लेकिन एयर क्वालिटी सुधार के लिए मिला बजट निगम खर्च नहीं कर पाया। वहीं कई मदों में धनराशि लंबे समय से पड़ी है जिससे ल...