पूर्णिया, अक्टूबर 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सोमवार का दिन पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के लिए काफी ऐतिहासिक रहा। सोमवार को पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के सभी 46 वार्डों में महापौर विभा कुमारी ने लगभग 60 करोड़ की लागत से 63 बड़ी एवं 100 के लगभग छोटी-छोटी जन कल्याणकारी योजनाओं का नारियल फोड़कर कार्यारंभ किया। महापौर विभा कुमारी ने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 1 से लेकर 46 तक में कुल 43,70,51,582/- रुपए की 63 बड़ी योजनाओं एवं 15 करोड़ की लागत से लगभग 100 छोटी-छोटी योजनाओं का कार्यारंभ किया गया। इसके अलावा 15 करोड़ की लागत से छोटी-छोटी लगभग 100 योजनाओं का भी कार्यारंभ महापौर विभा कुमारी द्वारा किया गया। इसमें सड़क, नाला और शवदाहगृह का निर्माण कार्य शामिल है। ये विकास परियोजनाएं पूर्णिया के विकास की राह में मील का पत्थर साबित होगा। मौके...