सहारनपुर, मई 3 -- सहारनपुर नगर निगम शहर के विकास के लिए लगातार सीसी रोड व पेयजल आपूर्ति के लिए पम्प निर्माण तथा पम्प रिबोर का कार्य करा रहा है। इसी कड़ी में महापौर डॉ. अजय कुमार ने वार्ड 36 में एक सीसी रोड तथा वार्ड 40 में पम्प रिबोर कार्य का शुभारंभ किया। दोनों योजनाओं में करीब 43 लाख की लागत आएगी। वार्ड 36 कलसिया रोड स्थित मोहम्मद कॉलोनी में सड़क न होने से कॉलोनीवासियों तथा आसपास के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। क्षेत्र के लोग लम्बे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। महापौर डॉ. अजय कुमार ने शुक्रवार की सुबह कॉलोनी में रिबन काटकर सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस कार्य पर करीब 15 लाख रुपये की लागत आयेगी। महापौर ने कहा कि इस सड़क व नाली निर्माण से न केवल आने जाने में लोगों को काफी सुविधा मिलेगी बल्कि मार्...