लखनऊ, सितम्बर 19 -- महापौर सुषमा खर्कवाल ने गुरुवार को नगर निगम द्वारा संचालित सार्वजनिक शौचालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दयानिधान पार्क और जीपीओ स्थित शौचालयों में गंदगी, दुर्गंध और सुविधाओं के अभाव पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। महापौर ने अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए। दयानिधान पार्क शौचालय में सफाई पूरी तरह नदारद मिली, वहीं जीपीओ शौचालय में महिला हेतु लगी सेनेटरी पैड डिस्ट्रॉय करने वाली मशीन खराब और नई पैड देने वाली मशीन खाली पाई गई। गंदगी और अव्यवस्था देखकर महापौर ने कहा कि जनता की सुविधा के लिए बनाए गए शौचालयों में लापरवाही किसी हाल में बर्दाश्त नहीं होगी। महापौर ने नगर आयुक्त गौरव कुमार को निर्देशित किया कि सभी सार्वजनिक शौचालयों की नियमित साफ-सफाई और मॉनिटरिंग सुनिश्चित...