लखनऊ, अगस्त 4 -- शहर में हो रही बारिश के बीच सोमवार को महापौर सुषमा खर्कवाल ने अधिकारियों के साथ बारिश प्रभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरुआत पुरनिया चौराहे से हुई, जहाँ जलभराव की समस्या सामने आई। महापौर ने जलनिकासी की व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए। इसके बाद विक्रांत खंड में जलनिकासी व्यवस्था बेहतर पाई गई, जहाँ बड़े पंप के जरिए पानी समय रहते निकाला जा रहा था। कठौता झील के पास सपना स्वीट्स चौराहे पर नाले की स्थिति भी देखी। महापौर ने निर्देश दिए कि नाले की नियमित सफाई व निगरानी की जाए। राम भवन चौराहे पर भी निरीक्षण हुआ, जहाँ नाले की सफाई व प्रवाह पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। अंत में दयाल पैराडाइज के पास बन रहे ट्रांसफर स्टेशन का जायजा लिया गया। महापौर ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने और समयसीमा में पूरा कर...