कानपुर, नवम्बर 13 -- कानपुर। साहित्य, कला और संस्कृति का महोत्सव 'कानपुर पुस्तक मेला 2025' गुरुवार से शुरू हो गया। मेला 23 नवंबर तक चलेगा। राजकीय इंटर कॉलेज, चुन्नीगंज के मैदान पर लगे इस मेले का उद्घाटन महापौर प्रमिला पाण्डेय ने किया। उन्होंने कहा कि पुस्तकें केवल ज्ञान का माध्यम नहीं, बल्कि यह हमारी सभ्यता, संस्कृति और संस्कारों की वाहक हैं। डिजिटल युग में जब पाठन संस्कृति धीरे-धीरे कमजोर हो रही है, तब ऐसे पुस्तक मेले समाज को पुस्तकों से पुनः जोड़ने का उत्कृष्ट प्रयास हैं। विशिष्ट अतिथि यूपीएमएसआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार, अंकुर गोयल, डॉ. मनीष शुक्ल, श्रीधर अग्निहोत्री, मनोज़ सिंह चंदेल, संजय कुमार सिंह, आकर्ष चंदेल आदि मौजूद थे। संचालन नवीन शुक्ल ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...