शाहजहांपुर, जुलाई 22 -- सावन माह के दूसरे सोमवार को शहर के सुभाष चौराहा (हथौड़ा चौराहा) से निकलने वाले कावड़ियों पर महापौर ने पुष्प वर्षा कर उनका उत्साह वर्धन किया। उनके साथ नगर आयुक्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद रहे। सोमवार को फर्रुखाबाद जनपद के पांचाल घाट से गंगाजल लेकर लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ मंदिर पर जल चढ़ाने के लिए कावड़िया शहर के सुभाष चौराहा से गुजर रहे थे। इसी दौरान महापौर अर्चना वर्मा नगर आयुक्त डॉ बिपीन कुमार मिश्रा नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज मिश्रा के साथ नगर निगम के द्वारा बनाए गए कैंप पर पहुंची। जिन्होंने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर फल और पानी की बोतल में वितरित की। महापौर ने कहा की सावन महादेव का पवित्र महीना है, जिसमें कांवड़ियों के द्वारा उन पर जल चढ़ाने के लिए पैदल यात्रा की जा रही है। इसी के क्रम में उनके लि...