नई दिल्ली, मई 6 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह को नेता विपक्ष अंकुश नारंग ने मंगलवार को पत्र लिखकर कूड़ा उठाने के लिए संपत्ति कर वसूलने के साथ निगम प्रशासन द्वारा लगाए गए यूजर चार्ज (उपयोगकर्ता शुल्क) को वापस लेने की मांग की। नेता विपक्ष ने कहा कि मंगलवार को विभिन्न आरडब्ल्यूए और बाजार संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें यूजर चार्ज को वापस लेने की मांग प्रस्तुत की। निगम वर्तमान स्थिति में जब तक हर घर से समय पर और प्रभावी रूप से कूड़ा उठाने की व्यवस्था नहीं कर पाता, तब तक यूजर चार्ज जनता के साथ अन्याय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...