लखनऊ, जनवरी 27 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता महापौर सुषमा खर्कवाल ने सोमवार को जोन 4 के कठौता चौराहे के पास सूर्या एन्क्लेव, फलमंडी के आसपास का निरीक्षण किया। यहां काफी गंदगी मिली। कूड़ा पड़ा हुआ था। इस पर महापौर काफी नाराज हुईं। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई। कूड़ा उठाने व सफाई करने का निर्देश दिया। कूड़ा अड्डा के पास अतिक्रमण मिला। जोन चार के जोनल अधिकारी को इसे तत्काल हटाने का निर्देश दिया। यहां सफाई करने तथा कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी रामकी की दूसरी कंपनी लखनऊ स्वच्छता अभियान प्राइवेट लिमिटेड को दी गई है। इसका काम संतोषजनक नहीं मिला है। इससे पहले भी हाल ही में जोनल सेनेटरी अफसर ने कंपनी पर 50 हजार का जुर्माना लगाया था। सोमवार को फिर महापौर को यहां काफी स्थिति खराब मिली है। इसके बाद महापौर ने स्मार्ट सिटी कार्यालय में कंपनी के अधिकारियो...