गाज़ियाबाद, सितम्बर 20 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम में सीवर और पेयजल की समस्या को लेकर प्रतिनिधिमंडल शनिवार को नगर निगम मुख्यालय में महापौर से मिला। अलग-अलग इलाके की समस्याओं के बारे में बताया और समाधान की मांग की। कन्फेडरेशन ऑफ ट्रांस हिंडन आरडब्ल्यूए का प्रतिनिधिमंडल शनिवार सुबह नगर निगम मुख्यालय में महापौर सुनीता दयाल के कार्यालय पहुंचा। इंदिरापुरम में सीवर की समस्या के साथ अतिक्रमण और ज्ञान खंड की पेयजल की परेशानी के बारे में जानकारी दी। इस दौरान जलकल विभाग के महाप्रबंधक केपी आनंद भी मौजूद रहे। उन्होंने शक्ति खंड एवं नीति खंड की सीवर समस्या का दो दिन में समाधान करने का आश्वासन दिया। ज्ञान खंड-4 के भूमिगत जलाशय की खराब मोटर को तत्काल बदलने की भी बात कही। मोहन सांगवान, केके मिश्र व कुलदीप सक्सेना उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...