श्रीनगर, अप्रैल 29 -- नगर निगम श्रीनगर की महापौर आरती भंडारी के वाहन पर पत्थर फेंकने वाले तीन युवकों को कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बीते सोमवार देर रात्रि नशे में एक युवक ने नगर निगम तिराह के पास महापौर के वाहन पर पत्थर मारकर शीशा फोड़ दिया, गनीमत रही कि उस दौरान महापौर वाहन में मौजूद नहीं थी। मामले को लेकर वाहन चालक प्रफुल्ल नेगी ने कोतवाली में सूचना दी कि नगर पालिका तिराहे के पास कुछ शरारती व असामाजिक तत्व शराब के नशे में हुड़दंग कर आपस में लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे। इसी दौरान नगर निगम के वाहन चालक प्रफुल्ल नेगी के साथ शराब के नशे में धुत युवक विवाद कर गाली गलौज करने लगे। इसी दौरान एक युवक द्वारा नगर निगम महापौर के वाहन को पत्थर मारकर वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पूरे मामले में पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा द...