लखनऊ, मई 30 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता महापौर सुषमा खर्कवाल के दो वर्षों के कार्यकाल को समर्पित सेवा और समर्पण समारोह 31 मई को सुबह 10:30 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मार्स ऑडिटोरियम में होगा। कार्यक्रम में नगर निगम की जनसेवा, विकास कार्यों और नागरिक सहभागिता की दिशा में किए गए प्रयासों को साझा किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा शिरकत करेंगे। राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं महापौर सुषमा खर्कवाल करेंगी। साथ ही लखनऊ के जनप्रतिनिधि, विधायकगण, पार्षदगण एवं नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर नगर निगम की योजनाओं, उपलब्धियों...