लखनऊ, अक्टूबर 29 -- नगर निगम मुख्यालय में बुधवार को आयोजित जनता दरबार में शिकायतों का अंबार लग गया। महापौर सुषमा खर्कवाल के सामने सफाई, स्ट्रीट लाइट, पेयजल और सड़क व्यवस्था से परेशान लोगों की कतारें लगी रहीं। करीब 200 से अधिक नागरिकों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं, जिनमें साउथ सिटी, आशियाना, आलमबाग, जानकीपुरम, जानकीपुरम विस्तार, गोमतीनगर, ठाकुरगंज, राजाजीपुरम और अलीगंज के लोगों ने अपनी पीड़ा सुनायी। जनता की नाराजगी का आलम यह रहा कि महापौर को मौके पर ही अधिकारियों को तलब करना पड़ा। उन्होंने चेतावनी दी कि तीन कार्य दिवस के भीतर शिकायतों का समाधान नहीं हुआ तो जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई तय है। ---------- महिलाओं का गुस्सा फूटा, कहा न सफाई होती है, न स्ट्रीट लाइट जलती है साउथ सिटी, आशियाना क्षेत्र की 50 से अधिक महिलाओं ने महापौर के दरबार में ज...