लखनऊ, जून 6 -- रोपने के एक घंटे बाद ही हटा दिए गए थे 6 पौधे लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नगर निगम ने गुरुवार को लक्ष्मण मेला घाट पर गोमती सफाई और पौध रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें नगर विकास मंत्री भी आए थे। इस दौरान महापौर ने 10 पोधे लगाए थे। कार्यक्रम के करीब एक घंटे बाद ही उनके लगाए छह पौधे भोजपुरी समाज के अध्यक्ष प्रभुनाथ राय के कहने पर हटा दिए गए। इसकी जानकारी के बाद महापौर नाराज हुईं। जिसके बाद फिर पौधे उसी जगह पर लगा दिए गए। पेड़ हटाए जाने की जानकारी के बाद महापौर ने उद्यान अधीक्षक गंगाराम गौतम को तलब किया और प्रभुनाथ राय को भी फोन कर नाराजगी जताई। उद्यान अधीक्षक ने बताया कि प्रभुनाथ राय का कहना था कि जहां पर पौधे लगाए गए हैं वहां पर छठमेला के दौरान दौरान पूजा होती है और मूर्तिविर्सजन भी होता है। इसके बाद अपर नगर आयुक्त की मौजू...