मधुबनी, अक्टूबर 5 -- मधुबनी, निज संवाददाता। शहर में भारी बारिश के बाद जलजमाव की समस्या गंभीर हो गई है। रविवार को महापौर अरुण राय और नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से विभिन्न प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। सुबह से लेकर दोपहर तक दोनों अधिकारी शहर के कई वार्डों में घूमे और जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नालों की सफाई और पानी की निकासी कार्यों में लगे मजदूरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि जलजमाव की समस्या को शीघ्र दूर करने के लिए नगर निगम की सभी टीमें लगातार काम में जुटी हैं। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि ऑफीसर्स कॉलोनी, पंचवटी चौक, बीएन झा कॉलोनी, गदियानी बाजार और संतुनगर जैसे प्रभावित इलाकों में प्राथमिकता के आधार पर जलनिकासी सुनिश्चित की जाए। नगर आयुक्त ने कहा कि पंपिंग मशीनों की संख्या...