मथुरा, जुलाई 24 -- महापौर विनोद अग्रवाल एवं नगर आयुक्त जग प्रवेश ने बुधवार को वृंदावन स्थित कान्हा पशु आश्रय गोशाला का संयुक्त रूप से निरीक्षण गोवंशों को उपलब्ध चारा-भूसा, चिकित्सा सेवाओं, स्वच्छता, जल निकासी एवं अभिलेखों की स्थिति का गहन अवलोकन किया। गोशाला में सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। निरीक्षण के बाद निर्देश दिए गए कि गोशाला में संरक्षित गोवंश हेतु न्यूनतम 15 दिन का भूसा स्टॉक में रखा जाए। भूसे के सुरक्षित भंडारण हेतु एक नवीन भूसा शेड का निर्माण कराया जाए। गोबर के निस्तारण की व्यवस्था को वैज्ञानिक व सुनियोजित तरीके से संचालित किया जाए। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राकेश तिवारी द्वारा प्रतिदिन गोवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए तथा उपचार हेतु आवश्यक औषधियाँ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे। गोशाला परिसर में प्रातः एवं सायं समय नियमित रू...