सिमडेगा, अप्रैल 30 -- सिमडेगा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह, एसपी सौरभ कुमार ने जिलेवासियों को स्थापना दिवस की बधाई दी। स्थापना दिवस के मौके पर डीसी,एसपी सहित जिले के कई अधिकारियों ने जिला मुख्यालय में स्थापित महापुरूषो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। डीसी और एसपी ने स्थापना दिवस के मौके पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि महापुरूषों के आदर्शो को अपनाकर जिले का विकास का संकल्प लेना है। उन्होने कहा कि सिमडेगा विकास के पथ पर अग्रसर है। विगत 24 वर्षों से जिला ने लगातार उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है। मौके पर अधिकारियों ने महात्मा गांधी, भगवान बिरसा मुंडा, डा भीमराव अंबेडकर, रानी दुगा्रवती, रानी लक्ष्मीबाई, वीर कुंवर सिंह, तेलंगा खडिया, अटल बिहारी वाजपेयी सहित अन्य महापुरुषों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। डी...