एटा, अप्रैल 9 -- जिन्हैरा में चल रहे रामनवमी मेला में दूसरे दिन कासगंज की आर्केस्ट्रा पार्टी के डांसरों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रात्रि में आर्केस्ट्रा प्रेम एंड पार्टी कासगंज के कलाकारों ने समा बांध दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक ने किया। सोमवार रात्रि में क्षेत्रीय विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी ने फीता काटकर ने शुभारंभ किया। चैयरमैन प्रतिनिधि सर्वेश उपाध्याय ने विधायक को चांदी का मुकुट पहनाया। कार्यक्रम में मुंबई आरबीएन ग्रुप ने डांस की रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। आर्केस्ट्रा के कलाकारों ने जय गणेशा जय गणेशा जय गणेशा देवा, मुझे नौलखा मंगा दे रे, मुखड़ा चांद का टुकड़ा, छिप गए सारे नजारे होए क्या बात हो गई, पीली लुगड़ी का झाला सु, भाई परणा थारी साली सूं कई राजस्थानी, फिल्मी गानों पर नृत्य प्रस्तुत किए। देर रात तक दर्शक फिल्...