साहिबगंज, नवम्बर 4 -- राजमहल, प्रतिनिधि। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर यहां मुरली स्थित मॉडल डिग्री कॉलेज में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों की सफाई, माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवकों ने शहर के अनुमंडल पदाधिकारी आवास के सामने वीर सिदो-कान्हू मुर्मू एवं शरण पार्क के पास सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमाओं की साफ-सफाई की और माला पहना कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। स्वयंसेवकों ने समाज में स्वच्छता, राष्ट्रभक्ति और एकता के संदेश को जन मनासा तक पहुंचना और संकल्प लिया। प्राचार्य ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन देश की एकता,...