हाथरस, नवम्बर 22 -- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में शनिवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। जिसके दौरान प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रसिद्ध महापुरुषों जैसे महात्मा गांधी, भीमराव अंबेडकर, जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, सरोजनी नायडू, मीराबाई, लक्ष्मीबाई, भारत माता आदि की वेशभूषा में प्रभावी संवादों के साथ अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर विद्यार्थियों कौन जैसा बनने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में सामाजिक समरसता, विविधता में एकता, आपसी भाईचारा तथा सबको साथ लेकर चलने की भावना का विकास करने का संदेश दिया गया। इस अवसर विद्यालय के प्राचार्य महाभारत सिंह ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में विद्यार्थियों से बिना भेदभाव के, सामाजिक समरसता के साथ, आपस मे मिलकर, सबको साथ लेकर आगे बढ़ने और देश की...