लखनऊ, जुलाई 2 -- पहल एकता वन, अटल वन, गोपाल वन, त्रिवेणी वन विकसित होंगे सात जुलाई को डॉ. अम्बेडकर विवि में एकता वन स्थापित करेंगे लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ में हरियाली और बढ़ेगी। वन विभाग महापुरुषों के सम्मान में वन वाटिकाएं विकसित करेगा। सात जुलाई को एकता के प्रतिक डॉ. भीमराव अम्बेडकर विवि में एकता वन की नींव रखी जाएगी। इस वन की आधारशिला 500 ब्लाक बनाकर रखेंगे ताकि भविष्य की पीढ़ी वृक्ष वन स्थापित करने को लेकर जागरूक हो सके। डीएफओ सितांशु पांडेय ने बताया कि पहली बार लखनऊ में हरियाली बढ़ाने को लेकर महापुरुषों के सम्मान में चार तरह के वनों की आधारशिला रखी जा रही है। इनमें एकता का प्रतीक एकता वन होगा। त्रिवेणी वन में तीन प्रकार के वृक्ष होंगे। अटल वन के अंतर्गत 25 दिसंबर को अटल विहारी बाजपेई के जन्मदिवस पर पौधारोपण होगा। गोपाल वन के तहत ...