वाराणसी, दिसम्बर 27 -- गंगापुर। भैरव तालाब स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्र निर्माण में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भूमिका विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। राजातालाब तहसील के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि महापुरुषों के विचार राष्ट्र निर्माण में सहायक होते हैं। कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने समाजवादी नेता डॉ. राम मनोहर लोहिया और राज नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। राजनारायण के पौत्र तोयज सिंह, प्रदीप सिंह ने भी विचार रखे। इस दौरान अभिषेक सिंह अरविंद सिंह, अखिलेश गुप्ता, संजय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...