कुशीनगर, फरवरी 17 -- कुशीनगर। अपनी जनता पार्टी खड्डा विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक क्षेत्र के भजन छपरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के निर्देश पर आगामी 2027 के चुनाव में पार्टी कार्यकर्ता लोगों तक बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों के विचारों को पहुंचाएंगे। जिलाध्यक्ष रामेश्वर कुशवाहा ने कहा कि पार्टी बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों के विचारों को आगामी 20 फरवरी से 27 फरवरी तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लोगों के एक-एक घर पहुंच कर कार्यकर्ता सामाजिक न्याय दिलाने का कार्य करेंगे। इसी परिप्रेक्ष्य में अभी से ही पार्टी से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक की जा रही है। इस दौरान खड्डा विधानसभा के अध्यक्ष अनिल कुशवाहा, जिला सचिव अंगद चौहान, सुभाष क...