चंदौली, जनवरी 6 -- चंदौली, संवाददाता । भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर पर राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी से नाराज कांग्रेसी सार्वजनिक माफी मांगने और उनके इस्तीफे को लेकर अडिग हैं। कांग्रेसियों का सड़क से लेकर संसद तक का संघर्ष अब दिखने लगा है। इस क्रम में सोमवार को सदर ब्लाक के नवहीं गांव में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से डॉ. आंबेडकर सम्मान चौपाल आयोजित की गई। इसका शुभारम्भ बाबा साहब के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने कहा कि देश के महापुरुषों, स्वतंत्रता सेनानियों का उपहास उड़ाना, निंदा करना और उनकी विरासत एवं योगदान को मिटाना ही भाजपा का काम रह गया है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और राष्ट्र निर्माता पंडित जवाहर लाल नेहरू की निंदा करते ह...